Pakistani Spy Arrested: पंजाब में जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किए गए यूट्यूबर जसबीर सिंह (YouTuber Jasbir Singh) को मोहाली कोर्ट (Mohali court) में पेश किया गया। अदालत ने उसे 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है । 7 जून को उसे फिर से अदालत में पेश किया जाएगा आपको बता दें कि जसबीर सिंह (YouTuber Jasbir Singh) "जान महल" (Jaan Mahal) नामक यूट्यूब चैनल चलाता है,उसे पीआईओ शाकिर उर्फ जट्ट रंधावा (PIO Shakir alias Jutt Randhawa) से जुड़ा पाया गया है, जो एक आतंक-समर्थित जासूसी नेटवर्क (terror-backed espionage network) का हिस्सा है। उसने हरियाणा स्थित यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा (YouTuber Jyoti Malhotra)और पाकिस्तानी नागरिक और पाक उच्चायोग के निष्कासित अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश (Ehsan-ur-Rahim alias Danish) के साथ भी घनिष्ठ संपर्क बनाए थे। उनके वकील एडवोकेट माधव शुक्ला (Madhav Shukla) का कहना है कि "जसबीर सिंह (YouTuber Jasbir Singh) को कल गिरफ्तार किया गया था...। पुलिस की एफआईआर के मुताबिक, उनके खिलाफ 3 आरोप हैं। पहला ये कि उन्हें विदेशी फंडिंग मिलती है, दूसरा उनका आईएसआई (ISI) से संबंध है, तीसरा ये कि उनके पास संवेदनशील डेटा है। जसबीर (YouTuber Jasbir Singh) के वकील के मुताबिक पुलिस ने रिकॉर्ड पर कुछ भी नहीं बताया है कि वे किसके संपर्क में थे, उनके संवाद का तरीका और पैसे ट्रांसफर का तरीका क्या था।
#youtuberjasbirsingharrested #punjabyoutuberjasbirsingharrested #youtuberjasbirsingharrestedforspying #youtuberjasvirsingharrest #youtuberjasbirsingh #jyotimalhotra
~HT.410~CO.360~ED.108~GR.125~